मेरठ: अगर आप सेहत बनाने का शौक रखते हैं और जिम जाते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. जी हां बाजार में असली के नाम पर नकली प्रोटीन धड़ल्ले से बिक रहा है. कुछ ऐसे ही मामला मेरठ से सामने आया है. यहां एसओजी की टीम ने मंगलवार को छापा मारकर नकली प्रोटीन बनाने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 3 लोगों को गिरफ्त में लिया है. टीम के मुताबिक इसी दुकान पर नकली एसट्रॉयड और दवाइयां बेचने का काम भी जारी था. बरामद की गई नकली प्रोटनी और दवाओं की कीमत 25 लाख आंकी जा रही है.
थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के खैर नगर इलाके में मंगलवार को अचानक प्रोटीन व्यापारी बिलाल और सोहेल के घर पर भी पुलिस ने दबिश दी है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद टीम ने दुकान की छानबीन की तो पता चला कि यहां पर नकली प्रोटीन बेचा जा रहा है. दुकान की तलाशी के दौरान नकली दवाएं और एस्ट्रॉयड की खेप भी टीम को मिली है, जिसकी कीमत 25 लाख आंकी जा रही है.