उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SOG टीम की छापेमारी कर नकली प्रोटीन बनाने और बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश - making and selling fake proteins in meerut

मेरठ में एसओजी की टीम ने नकली प्रोटीन बनाने और बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

etv bharat
SOG टीम की बड़ी छापेमारी

By

Published : Aug 2, 2022, 10:35 PM IST

मेरठ: अगर आप सेहत बनाने का शौक रखते हैं और जिम जाते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. जी हां बाजार में असली के नाम पर नकली प्रोटीन धड़ल्ले से बिक रहा है. कुछ ऐसे ही मामला मेरठ से सामने आया है. यहां एसओजी की टीम ने मंगलवार को छापा मारकर नकली प्रोटीन बनाने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 3 लोगों को गिरफ्त में लिया है. टीम के मुताबिक इसी दुकान पर नकली एसट्रॉयड और दवाइयां बेचने का काम भी जारी था. बरामद की गई नकली प्रोटनी और दवाओं की कीमत 25 लाख आंकी जा रही है.

थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के खैर नगर इलाके में मंगलवार को अचानक प्रोटीन व्यापारी बिलाल और सोहेल के घर पर भी पुलिस ने दबिश दी है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद टीम ने दुकान की छानबीन की तो पता चला कि यहां पर नकली प्रोटीन बेचा जा रहा है. दुकान की तलाशी के दौरान नकली दवाएं और एस्ट्रॉयड की खेप भी टीम को मिली है, जिसकी कीमत 25 लाख आंकी जा रही है.

यह भी पढ़ें- मेरठ: गन्ना बेल्ट में अन्नदाताओं को लुभा रहा 'ड्रैगन फ्रूट', खेती से बढ़ेगी किसानों की आय

पुलिस अधिकारियों की मानें तो सेहत से खिलवाड़ करने वाले यह लोग मोटे मुनाफे के लालच में लोगों को नकली सामान बेचने से भी नहीं चूक रहे हैं. इसके चलते ब्रांडेड प्रोटीन कंपनियों के नकली रैपर तैयार करके उनमें नकली माल डाल कर ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा था. बता दें कि पुलिस अब इस गैंग के नेटवर्क को भी खंगालने में लगी हुई है ताकि प्रोटीन बनाने वाले असली लोग सलाखों के पीछे भेजा जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details