लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ में मेरठ के शहीद मेजर केतन शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. सीएम योगी ने केतन शर्मा की शहादत को शत-शत नमन करते हुए शहीद के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.
मेरठ के शहीद केतन शर्मा के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक मदद : सीएम योगी - अनंतनाग में मेजर शहीद
अनंतनाग में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर केतन शर्मा की शहादत पर सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने शहीद मेजर केतन शर्मा के परिजनों को 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है.
अनंतनाग में आतंकी मुठभेड़ में मेजर केतन शर्मा शहीद .
अनंतनाग में मेजर शहीद...
- मुख्यमंत्री ने शहीद मेजर केतन शर्मा के परिजनों को 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है.
- सीएम ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद की स्मृति में उनके गृह जनपद में एक सड़क का नामकरण भी इनके नाम किया जायेगा.
- सीएम ने कहा कि प्रदेश के इस वीर सपूत का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
- पूरा प्रदेश और पूरा देश भारत माता के वीर सपूत के साथ खड़ा है.
Last Updated : Jun 18, 2019, 7:26 AM IST