उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूसरे जिलों से मंगानी पड़ी दमकल की गाड़ियां - fire incident meerut

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 27, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 6:06 PM IST

15:08 April 27

मेरठ : जिले में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए पहुंची. घटना इंचौली थाना क्षेत्र के फिटकरी गांव में बनी केमिकल फैक्ट्री की है.

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग को मेरठ जिले के पड़ोसी जनपदों गाजियाबाद और हापुड़ से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी. सीएफओ सन्तोष कुमार राय ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

आग लगने की क्या वजह है, इस पर बाद में पड़ताल की जाएगी. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए वह स्वयं घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों के साथ पहुंचे थे. हापुड़ और गाज़ियाबाद से भी आग बुझाने को गाड़ियों को बुलाया गया है. घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी देहात केशव कुमार भी दमकल टीम के साथ दौड़ भाग करते दिखे.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. दस गाड़ियों के माध्यम से आग को बुझाया गया है. उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है.

इसे पढ़ें- चंपत राय बोले-अगले साल तक पूरा हो जाएगा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण

Last Updated : Apr 27, 2022, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details