मेरठ:जनपद में सिरफिरे आशिक की करतूत ने दो बहनों की शादी पर खौफ का ग्रहण लगा दिया. जी हां सिरफिरे आशिक ने खुलेआम धमकी दी कि अगर बारात आई तो दुल्हन को गोली मार दूंगा. इतना ही नहीं पिछले काफी समय से परिवार को भी धमकी दे रहा है. लेकिन हद तो तब हो गई जब सिरफिरा आशिक दुल्हन के घर में आग लगाने पहुंच गया. वहीं, पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, मेरठ के लोहिया नगर के रहने वाला सलमान अपनी ही रिश्तेदारी की एक लड़की से एकतरफा प्यार कर बैठा. सलमान के घर वाले लड़की के घर वालों के पास रिश्ता भी लेकर गए. लेकिन सलमान नाकारा है और आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त है. ऐसे में घर वालों ने रिश्ते से इंकार कर दिया. बस यही बात सलमान को नागवार गुजरी और उसने दुल्हन को धमकी दे डाली. लड़की की मां की माने तो सलमान ने बारात आने पर गोली मारने की धमकी दी है. इतना ही नहीं उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ के साथ ही आग लगाने की कोशिश भी की, जिसके लिए वह बकायदा पेट्रोल की बोतल और कपड़ों की कुछ कतरे भी साथ लेकर आया था.