उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: लग्जरी होटल भी बनेंगे क्वारंटीन सेंटर, पेमेंट देकर ली जा सकेगी सुविधा - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के मेरठ में क्वारंटीन सेंटर बनाए जाने के लिए शहर के तीन बड़े होटल ने अपनी सहमति दी है. लेकिन इसके लिए क्वारंटीन किए गये लोगों को पेमेंट देनी होगी. होटलों ने अपनी सहमति का पत्र सीएमओ और जिला प्रशासन को दिया है.

क्वारंटाइन सेंटर के लिए अब लग्जरी होटल भी उपलब्ध.
क्वारंटाइन सेंटर के लिए अब लग्जरी होटल भी उपलब्ध.

By

Published : May 13, 2020, 4:21 AM IST

मेरठ:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुुए शहर के बड़े होटलों को भी क्वारंटीन सेंटर बनाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए यहां क्वारंटीन किए गये लोगों को पैसे चुकाने होंगे. शहर के तीन होटलों ने इसके लिए अपना सहमति पत्र सीएमओ और जिला प्रशासन को दिया है. होटल संचालकों का कहना है कि पेमेंट देकर उनके यहां होटल के रूम लिए जा सकते हैं. खाना भी होटल उपलब्ध कराएगा उसके पैसे अलग से लिए जाएंगे.

क्वारंटाइन सेंटर के लिए अब लग्जरी होटल भी उपलब्ध.

तीन होटलों ने दी अपनी सहमति
क्वारंटीन सेंटर बनाए जाने के लिए होटल बिग बाइट, सुभद्रा होटल और मुकुट महल ने अपनी सहमति दी है. इन होटलों में उन लोगों को क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है. जो पेमेंट देकर यहां रहने के इच्छुक रहेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने भी फिलहाल इन तीनों होटलों के मालिकों को अपनी स्वीकृति दे दी है. माना जा रहा है कि जो लोग पैसा देकर इन होटलों में क्वारंटाइन रहना चाहेंगे उन्हें यहां शिफ्ट किया जाएगा.

चुकाने होंगे इतने रुपये
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सुनील शर्मा के मुताबिक होटल बिग बाइट में क्वारंटाइन किए जाने पर सुपर डीलक्स एसी रूम का 2800 रूपये और डीलक्स एसी रूम का 2500 रुपये प्रतिदिन चार्ज देना होगा. इस होटल ने अपने 12 कमरों को क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए दिया है. वहीं, सुभद्रा होटल ने 28 और मुकुट महल होटल ने भी अपने 28 कमरे में क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए सहमति दी है. होटल सुभद्रा और मुकुट महल ने अपने कमरों के रेट 1500 रूपये प्रतिदिन रखे हैं.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन उल्लंघन: पुलिस ने रोका तो भिड़ गए जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता, देखें वीडियो

नाश्ते और लंच का यह रहेगा चार्ज
बिग बाइट ने क्वारंटाइन किए गए प्रति व्यक्ति नाश्ते के 150 रूपये और लंच व डिनर के 250-250 रूपये चार्ज बताए हैं. जबकि मुकट महल और सुभद्रा ने नाश्ते के 125 रूपये और लंच के डिनर के 250-250 रूपये चार्ज तय किए हैं. बिग बाइट नाश्ते में दो आलू के पराठे, दही, आलू भाजी, अचार मिलेगा, जब लंच और डिनर की वेज थाली में दो सब्जी, एक दाल, रायता, चावल, तीन तवा रोटी और एक गुलाब जामुन शामिल रहेगा. सुभद्रा और मुकुट महल होटल ने भी अपनी वेज थाली के अनुसार ही रेट तय किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details