उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन बच्चों की मां संग आशिक ने पी शराब, चलती कार में झगड़ा होने पर धक्का देकर मार डाला - आगरा की खबर हिंदी में

मेरठ में तीन बच्चों की मां के कत्ल के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चलिए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 11:24 AM IST

मेरठः लोहियानगर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे महिला की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक महिला तीन बच्चों की मां थी. महिला का कत्ल उसी के प्रेमी ने किया था. महिला को प्रेमी ने चलती कार से नीचे फेंक दिया था. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

आठ दिसम्बर को मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के खरखोदा रॉड पर पुलिस को एक महिला की लावारिस लाश मिली थी. महिला के चेहरे पर चोट के निशान थे. काफी खोजबीन के बाद भी जब महिला के बारे में पुलिस को पता न चला तो पोस्टर लगवाए गए. दो दिन बाद काजीपुर निवासी एक शख्स पहुंचा और अपनी पत्नी की फोटो दिखाते हुए बोला कि उसकी पत्नी लापता है. आठ दिसंबर को घर से शॉपिंग के लिए निकली थी, तब से वह गायब है. इस पर पुलिस ने पोस्टर दिखाकर महिला की पहचान कराई तो पता चला कि मृतका उसकी पत्नी थी. पति ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं. पति कचहरी में फलों का ठेला लगाता है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

मंगलवार को थाना कंकड़खेड़ा क्षेत्र से पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार किया. पुलिस महिला के मोबाइल फोन की डिटेल ओर उसकी लोकेशन के आधार पर दीपक तक पहुंची थी. दीपक ने बताया कि महिला से उसकी फोन पर बात होती थी. 8 दिसम्बर को महिला उससे मिलने आयी थी. उसने बताया कि पहले दोनों ने शराब पी इसके बाद दोनों होटल गए. होटल से लौटते समय महिला को कार से छोड़ने जा रहा था, इस बीच दोनों का कार में विवाद हो गया. इस पर उसने चलती कार से महिला को धक्का दे दिया. इससे उसकी मौत हो गई. सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है. आरोपी दीपक से पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा लिखा गया है.

ये भी पढ़ेंः नशे में टल्ली दूल्हे का डांस देख दुल्हन का शादी से इनकार, टूटी शादी, Video

ये भी पढ़ेंः यात्रियों को राहत : सर्दी में एसी बसों में 10 फीसद किराये में मिलेगी छूट, 16 दिसम्बर से लागू होगा आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details