उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अब अखिलेश यादव के परिवार में भी खिल रहा कमल, यूपी में दोबारा खिलने की तैयारी: जफर इस्लाम

By

Published : Jan 20, 2022, 10:39 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 10:48 PM IST

मेरठ पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता ज़फर इस्लाम ने कहा कि अखिलेश यादव के घर के लोग भी भाजपा ज्वाइऩ कर रहे हैं. उन्होंने अपर्णा यादव का ज़िक्र करते हुए कहा कि वो कहतीं हैं कि उन्हें भाजपा की लीड़रशीप पर भरोसा है. जफर इस्लाम ने दावा किया कि यूपी में भी कमल ही खिलेगा.

UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction   UP Election Results 2022   UP Election 2022 Opinion Poll   UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath    up chunav 2022   UP Election 2022   up election news in hindi   up election 2022 district wise    UP Election 2022 Public Opinion    यूपी चुनाव न्यूज
अब अखिलेश यादव के परिवार में भी खिल रहा कमल, यूपी में दोबारा खिलने की तैयारी: जफर इस्लाम

मेरठ :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम ने मुलायम सिंह यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है. कहा कि अब अखिलेश यादव के परिवार में भी कमल खिल रहा है. यह बात जनता भी नोटिस कर रही है.

अब अखिलेश यादव के परिवार में भी खिल रहा कमल, यूपी में दोबारा खिलने की तैयारी: जफर इस्लाम

उन्होंने दावा किया कि 2014, 2017 औऱ 2019 की तरह इस बार भी जनता बीजेपी को अपना समर्थन देगी. मेरठ पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता ज़फर इस्लाम ने कहा कि अखिलेश यादव के घर के लोग भी भाजपा ज्वाइऩ कर रहे हैं. उन्होंने अपर्णा यादव का ज़िक्र करते हुए कहा कि वो कहतीं हैं कि उन्हें भाजपा की लीड़रशीप पर भरोसा है. जफर इस्लाम ने दावा किया कि यूपी में भी कमल ही खिलेगा.

उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं, उनकी बात न कर यदि कोई राजनीतिक दल का मुखिया देश को तोड़ने वाले लोगों की बात करेगा तो यह उचित नहीं है. कहा कि जिन लोगों ने देश के लिए कुर्बानियां दीं, क्या उन्हें देश तोड़ने वालों के समकक्ष एक साथ एक जगह खड़ा किया जा सकता है. उनका इशारा जिन्ना को लेकर पूर्व में अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान की ओर था.

यह भी पढ़ें :पूर्वांचल के रण में विकास रहेगा मुद्दा या जातिगत समीकरण पर खिंचेगी सियासी दलों में 'तलवार'

ज़फर इस्लाम ने कहा कि अपर्णा को अपने घरवालों पर नहीं, भाजपा की लीड़रशिप पर भरोसा है. कहा कि बाकी पार्टियां परिवार के लिए चिंतित हैं जबकि हम समाज और देश को आगे ले जा रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अगर अखिलेश यादव के परिवार का सदस्य भाजपा की नीतियों की तारीफ करे तो आसानी से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि भाजपा लोगों के दिल में बसती है.

इस मौके पर उन्होंने सीएम योगी के सामने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद के गोरखपुर से चुनाव लड़ने के एलान पर कहा कि वह उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. हालांकि ये भी कहा कि योगी आदित्यनाथ के सामने जो भी चुनाव लड़ेगा, उसकी ज़मानत ज़ब्त होगी.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि प्रचंड बहुमत से पार्टी को जीत हासिल होगी. ज़फर इस्लाम ने कहा कि हर वर्ग के लिए पार्टी ने काम किया है. जो कमज़ोर व्यक्ति हैं, उसका हाथ थामने का काम भारतीय जनता पार्टी ने ही किया है. गौरतलब है कि वेस्ट यूपी में चुनावी मिजाज़ भांपने के लिए बीजेपी के कई नेताओं ने अब यहां डेरा डाल दिया है. जफर इस्लाम ने कहा कि योगी के नेतृत्व में यूपी में सरकारी योजनाएं धरातल पर उतरीं हैं. वहीं, पूर्व की सरकार में सिर्फ परिवार को फायदा होता था.

Last Updated : Jan 20, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details