मेरठ:बदमाशों ने सोमवार को पुलिस चौकी के पास व्यापारी से 15 लाख रुपये लूट की. बदमाशों ने व्यापारी को गन प्वाइंट पर लेकर नोटों से भरा बैग छीन लिया और भाग गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पुलिस चेकिंग की भी पोल खोल दी है.
पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े व्यापारी से 15 लाख की लूट - मेरठ खबर
मेरठ में बदमाशों ने आज पुलिस चौकी के पास व्यापारी से 15 लाख रुपये की लूट की. बदमाशों ने व्यापारी को गन प्वाइंट पर लेकर नोटों से भरा बैग छीन लिया और भाग गए.
गढ़ रोड स्थित हसनपुर चौकी के पास कार सवार व्यापारी को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने दिनदहाड़े 15 लाख रुपये की लूट की. सूचना पर एसएसपी और एसपी देहात सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. बदमाशों की तलाश में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. दिल्ली रोड स्थित दिल्ली चुंगी निवासी अमित अग्रवाल की नवीन मंडी में थोक का काम है. व्यापारी और उनका मुनीम जितेंद्र कुमार किठौर, शाहजहांपुर और हसनपुर से कलेक्शन करने निकले थे.
पढ़ें:आगरा में 43 लाख का लूटकांड: वाणिज्य कर अफसरों के घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा करेगी पुलिस
हसनपुर पुलिस चौकी के पास भारत किराना स्टोर से पैसे लेने के लिए जितेंद्र चला गया. कार में अमित अग्रवाल बैठे थे. तभी दो बाइकों पर सवार चार बदमाश आए और व्यापारी को गन प्वाइंट पर ले लिया. इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी से नोटों से भरा बैग छीन लिया और भाग गए. बैग में 14 लाख 90 हजार रुपये थे. सूचना मिलने पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी और एसपी देहात केशव कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने व्यापारी अमित अग्रवाल से बात की और बदमाशों को जल्द पकड़ कर लूटा हुआ पैसा बरामद करने का आश्वासन दिया. भावनपुर थाने में व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.