उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बीजेपी और बसपा पर निशाना, बोले- भाजपा के भी तो पहले दो ही एमपी थे - कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी

कांग्रेस के पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं. इस मौके पर ईटीवी भारत ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और मायावती पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी से खास बातचीत
कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी से खास बातचीत

By

Published : Jul 25, 2023, 10:29 AM IST

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी से खास बातचीत

मेरठ:कांग्रेस के पश्चिमी यूपी अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी शनिवार से पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी वर्कर्स के साथ बैठकें कीं. मेरठ समेत और भी कई जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर उनसे बूथ स्तर तक पार्टी को खड़ा करने के लिए मंत्र भी दिए. इस दौरान मेरठ सर्किट हाउस में ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि अभी पार्टी संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. पब्लिक तक अपनी पार्टी की जो नीतियां हैं, उन्हें पहुंचाने में लगे हैं. जन-जन तक जा रहे हैं. लगातार कार्यकर्ताओं और कॉमनमैन के बीच पहुंच रहे हैं. बूथ मैनेजमेंट से लेकर ब्लॉक कमेटी, शहर कमेटी, जिला कमेटी, न्याय पंचायत कमेटियां इन सब पर जोर दिया गया है.

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन ने बताया कि रिव्यू किया जा रहा है कि पार्टी में कौन लोग सक्रिय हैं, कौन निष्क्रिय हैं और कौन बिल्कुल घर बैठे हुए हैं. संगठन को गति देने के लिए काम चल रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश और मार्गदर्शन में प्रदेशभर में इन दिनों चल रहा है. इसकी शुरुआत जौनपुर जिले से 9 जुलाई को हुई थी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार की गलत नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में कांग्रेस लगी है. भरक्त जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को फायदा हुआ है.

ईटीवी भारत के सवाल 'वेस्ट यूपी हो या फिर पूरा यूपी कांग्रेस लगातार पिछड़ रही है? इस सवाल के जवाब में नसीमुद्दीन सिद्दीकी बोले कि कई ऐसे प्रमाण हैं. उन्होंने एक चींटी का उदाहरण भी दिया. बोले कि एक चींटी सोलह बार दीवार चढ़ी और गिर गई. लेकिन, फिर चढ़ गई. तो कई ऐसे प्रमाण हैं. बीजेपी का भी शुरुआती दिनों का उदाहरण उन्होंने दिया. कांग्रेस के वेस्ट यूपी अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 1984 से 1989 तक बीजेपी के देश में दो ही एमपी थे. उनसे तो कांग्रेस कहीं ज्यादा अच्छी स्थिति में है. हमारी वो स्थिति तो नहीं है कि दो एमपी हों.

NDA बनाम इंडिया पर बोले नसीमुद्दीन सिद्दिकी

इंडिया को बचाना है यो इंडिया को ही आगे आना पड़ेगा. ये कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी कन्याकुमारी से कश्मीर तक राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो नफरत छोड़ो पदयात्रा निकाली गई है. जिसको देश में हर वर्ग, हर समाज ने इसे स्वीकारा और इसका स्वागत किया.

यूपी में कांग्रेस की भूमिका आख़िर किस रूप में रहेगी

इस सवाल के जवाब में नसीमुद्दीन सिद्दीकी बोले कि अभी फिलहाल भाई हैं. ये बाद की बात है कि कौन बड़ा है, कौन छोटा है. अभी सभी समान हैं. कोई उम्र में बड़ा है वो अलग बात है.

मायावती के अकेला चलो की राह पर चलने के संकेत पर कांग्रेस नेता का जवाब

इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने एक शेर सुनाया और उससे पहले उन्होंने कहा कि हम उनसे क्यों मानमनोव्वल करेंगे. हम सभी को प्रस्ताव भेजते हैं, जिसको स्वीकार हो वह आए और बात कर ले. उन्होंने कहा कि मैं भी कभी बीएसपी में था. दो लाइन शायरी की भी उन्होंने बोलीं.. मजबूरियों के नाम पर सब छोड़ना पड़ा, दिल तोड़ना कठिन था मगर तोड़ना पड़ा, तूफान पर लिखे थे मेरे दोस्तों के नाम, किश्ती को किनारों की तरफ मोड़ना पड़ा और मैं कांग्रेस में आ गया.

गौरतलब है कि एक वक्त था, जब बीएसपी शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री के बाद सूबे में नसीमुद्दीन सिद्दीकी की हैसियत दूसरे या तीसरे नम्बर पर मानी जाती थी. बाद में सत्ता परिवर्तन के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पलटी मारी और बीएसपी सुप्रीमो के खिलाफ बागी रुख अख्तियार करते हुए बीएसपी छोड़ दी थी.

यह भी पढ़ें:पूर्वांचल में भाजपा ने लगाई सपा के कुनबे में सेंध, अखिलेश के प्लान को फेल करने का बीजेपी का बड़ा मास्टर प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details