मेरठ:जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर जिले की सुंदरता के चेहरे पर एक बदनुमा दाग बन कर रह गए हैं. आलम यह है बना हुआ है कि दिल्ली रोड से मेरठ में इंट्री करते ही बीएसएनएल कार्यालय के बाहर लगा कूड़ा अतिथियों का स्वागत करता नजर आता है. इसके चलते शहरवासी शर्मसार हो रहे हैं. इसी को लेकर सारथी संस्था की अध्यक्ष कल्पना पांडे ने आवाज उठाई है. दरअसल, आज सारथी संस्था के दर्जनों सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
मेरठ: कैसे बनेगा स्मार्ट सिटी, जब लगा हो शहर के हर तरफ कूड़े का ढेर - meerut nagar nigam
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर जिले की सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं. आलम यह है कि दिल्ली रोड से मेरठ में प्रवेश करते ही बीएसएनएल कार्यालय के बाहर बहुत बड़ा कूड़े का ढेर लगा है.
![मेरठ: कैसे बनेगा स्मार्ट सिटी, जब लगा हो शहर के हर तरफ कूड़े का ढेर etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6034333-thumbnail-3x2-image.jpg)
शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर.
शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर.
दिल्ली रोड पर बीएसएनएल कार्यालय के बाहर कूड़े का ढेर लगा है. कूड़े के ढेर पर घूमने वाले गोवंश और आवारा जानवरों के कारण सड़क पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है. वहीं कूड़े के ढेर के चलते क्षेत्रीय व्यापारी से लेकर आम नागरिक तक परेशान हैं. दिल्ली से जब कोई व्यक्ति मेरठ में एंट्री करता है तो सबसे पहले उसे यह कूड़े का ढेर दिखाई देता है
-कल्पना पांडे, अध्यक्ष, सारथी संस्था