उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: कोविड नियमों की अवहेलना करने पर दो अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त - कोविड 19 इंफेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकॉल कमेटी

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. यहां कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन न करने पर दो अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया.

licence canceled of two hospitals in meerut
मेरठ में दो अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त.

By

Published : Aug 27, 2020, 4:48 PM IST

मेरठ:जिले में कोविड-19 के नियमों की अवहेलना करने पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. यहां कोविड-19 इंफेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकॉल कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दो अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त कर दिया गया. कमेटी ने जुलाई में शहर के 5 अस्पतालों का निरीक्षण किया था. इस दौरान इन अस्पतालों में कोई डॉक्टर नहीं मिला था. अनट्रेंड स्टाफ मरीजों का इलाज करते हुए पाया गया था.

सीएमओ ने दी जानकारी.

कोविड-19 इंफेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकॉल कमेटी ने जिन पांच अस्पतालों का निरीक्षण किया था, वहां मेडिकल वेस्ट के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं थी. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जागृति विहार के समर अस्पताल और अजंता कॉलोनी के सहारा अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया.

जिले के सीएमओ डॉक्टर राजकुमार सिंह की मानें तो कोविड-19 के नियम और मानक पूरे नहीं करने पर अस्पतालों पर यह सख्त कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें:शौक ने बनाया सिक्कों का बदशाह, देखिए मेरठ के इस शख्स का खास कलेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details