उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ की सड़कों पर चहलकदमी करता दिखा तेंदुआ, देखें Video - ज्वाला नगर की सड़कों पर तेंदुआ

मेरठ के ज्वाला नगर की सड़कों पर तेंदुआ धूमता हुआ नजर आया, जिसका वीडियो भी पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

मेरठ की सड़कों पर चहलकदमी करता दिखा तेंदुआ
मेरठ की सड़कों पर चहलकदमी करता दिखा तेंदुआ

By

Published : Dec 3, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Dec 3, 2022, 10:44 AM IST

मेरठ:जनपद के शहरी इलाके मे तेंदुए की दस्तक से लोगों में डर का माहौल है. जी हां शुक्रवार देर रात टीपी नगर के एक कॉलोनी में तेंदुआ घूमते हुए नजर आया, जिसका वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. वहीं, मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है.

मेरठ की सड़कों पर चहलकदमी करता दिखा तेंदुआ

दरअसल, मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के ज्वाला नगर में शुक्रवार देर रात ज्वाला की सड़कों पर तेंदुआ वॉक करते हुए नजर आया, जिसने भी उसे देखा उसके होश उड़ गए और अपने-अपने घरों में कैद हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी गई. जिला वन अधिकारी का कहना है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए टीमों को रवाना कर दिया गया.

बता दे कि, बीते सप्ताह पहले भी सांभर इलाके की सड़कों पर तेंदुआ दिखाई दिया था, जो कि जल निगम के बने सरकारी आवासों में घुस गया था. करीब तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू किया था.

यह भी पढ़ें-तेज रफ्तार का कहर! बेकाबू डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन की मौत

Last Updated : Dec 3, 2022, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details