उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में फिर दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में खौफ - तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में खौफ

मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में खौफ है. कुछ ग्रामीण खेतों में जाना बंद कर दिए हैं. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पंजों के निशान के सहारे तेंदुए की तलाश में जुट गई है.

ग्रामीण
ग्रामीण

By

Published : Jan 31, 2021, 3:46 AM IST

मेरठः किठौर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर नारायण और भड़ौली के जंगल में कई दिनों से बार-बार तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. अधिकांश ग्रामीणों ने भय के चलते खेतों में जाना बंद कर दिया है. वहीं कुछ ग्रामीण हथियारों से लैस होकर खेतों पर जा रहे हैं.

शनिवार सुबह एक बार फिर तेंदुआ देखे जाने पर ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खेतों में बने पंजों की पहचान की. टीम के अनुसार प्रथम दृष्ट्या पंजों के निशान तेंदुआ के ही हैं.

मादा तेंदुआ की आशंका
एक खेत में मृत अवस्था में शह प्रजाति का जानवर मिला, जिसको ग्रामीण तेंदुआ द्वारा शिकार की बात कह रहे हैं. वहीं वन विभाग की टीम भी जगह-जगह बने पंजों के निशान की जांच करते हुए तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है. ग्रामीण तेंदुए के साथ दो शावक भी साथ देखे जाने की बात कह रहे हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुआ मादा है.

सूचना प्राप्त हुई है कि किठौर थाना क्षेत्र में एक तेंदुआ की मौजूदगी है, लेकिन अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. वन विभाग की टीम को मौके पर लगा दिया गया है. ग्रामीणों को सतर्कता बरतने को कहा गया है.
-राजेश कुमार, डीएफओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details