मेरठःजिले के एक बार फिर तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत का मौहाल बन गया है. थाना मेडिकल क्षेत्र के कीर्ति पैलेस इलाके में शुक्रवार की देर रात तेंदुआ दिखने की खबर सामने आई. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की तस्वीर भी कैद हो गई. तेंदुआ दिखने की सूचना पर मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील की. बीते एक माह में जिले में तेंदुआ दिखने का ये चौथा मामला है, इससे पहले जिले में अलग-अलग जगहों पर तेंदुए दिखने की लोग शिकायत कर चुके हैं.
एडीएम मेरठ दिवाकर सिंह ने बताया कि डीएफओ की टीम लगी हुई है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. एडीएम ने इस दौरान लोगों से अपील भी की वो तेंदुओं को लेकर लोगों में डर न फैलाएं. अगर उन्हें कहीं तेंदुआ दिख रहा है. तो विभाग को सूचित करें. तेंदुए को लेकर झूठी अफवाहें भी न फैलाएं.