उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: मेरठ में विधिक सेवा प्राधिकरण ने शुरू किया हेल्पलाइन नंबर, 24 घंटे मिलेगी मदद - विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ

लॉकडाउन के दौरान मेरठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों को कानूनी जानकारी देने और उनको जागरूक करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 18004190234 जारी किया है. इस नंबर पर 24 घंटे लोगों को मदद मिलेगी.

विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ
विधिक सेवा प्राधिकरण ने शुरू किया हेल्पलाइन नंबर

By

Published : Apr 17, 2020, 3:27 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इसी प्रयास के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण ने एक लीगल एड टोल फ्री नंबर 18004190234 शुरू किया है. इस लीगल एड हेल्पलाइन नंबर पर अधिवक्ताओं की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि कोरोना एक वैश्विक महामारी के रूप में फैल रही है. विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के बचाव के लिए सभी लोगों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों से बहुत से लोग कठिनाइयों का सामना भी कर रहे हैं.

सचिव विनय प्रकाश सिंह के मुताबिक इस समय विशेषकर बच्चों व महिलाओं को विधिक सहायता की आवश्यकता होती है. इसी के दृष्टिगत लीगल एड हेल्पलाइन शुरू की गई है. सचिव विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर के अलावा हेल्पलाइन पर मौजूद अधिवक्ता शशिकला पाण्डेय का मोबाइल नंबर 9450019664, दीपांशु दास के मोबाइल नंबर 9451321172 और दुष्यंत कुमार मिश्रा के मोबाइल नंबर 9415424592 पर भी कॉल कर सेवाएं ली जा सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details