उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वकील की आत्महत्या का मामला गरमाया, SSP कार्यालय पर वकीलों का प्रदर्शन

मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र में वकील की आत्महत्या के मामले में गुस्साए वकीलों ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान वकीलों ने विधायक और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

वकीलों का प्रदर्शन
वकीलों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 15, 2021, 3:53 PM IST

मेरठ : थाना गंगानगर क्षेत्र में हुए वकील ओंकार सिंह तोमर की आत्महत्या का मामला गरमाता जा रहा है. बीते दिन मेरठ बार एसोसिएशन के सभागार में हुए हंगामे के बाद सोमवार को वकीलों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया. इस दौरान वकीलों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शन के दौरान कुछ वकीलों ने एसएसपी कार्यालय के अंदर पुलिस को चूड़ियां तक दिखाईं. वकीलों ने मामले में दोषी विधायक दिनेश खटीक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.


विधायक सहित 14 पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के ईर्ष्या पुरम में शनिवार को अधिवक्ता परिषद मेरठ के महामंत्री ओंकार सिंह तोमर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पुलिस को जांच के दौरान सुसाइड नोट मिला था. इस मामले में हस्तिनापुर के विधायक दिनेश खटीक समेत 14 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके बाद भी पुलिस ने किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किया है. इसको लेकर ही वकीलों ने रोष व्यक्त किया है.

वकील के परिवार पर दहेज एक्ट का केस था दर्ज

घटना को लेकर कहा जा रहा है कि मृतक के बेटे लव की शादी 28 फरवरी 2020 को खतौली की रहने वाली स्वाति से हुई थी. दोनों में विवाद होने के बाद स्वाति के पिता ने पिछले दिनों वकील के पूरे परिवार पर दहेज एक्ट का केस थाना खतौली में दर्ज कराया था. 7 फरवरी को भाजपा विधायक दिनेश खटीक के गांव रजपुरा स्थित एक फार्महाउस में पंचायत हुई थी. वहां पर दोनों पक्ष मौजूद थे.

आरोपी विधायक दिनेश खटीक ने कही ये बात

आरोप है कि ससुराल पक्ष और विधायक ने समझौते के रूप में 15 लाख रुपये देने का दबाव बनाया था. इससे क्षुब्ध होकर वकील ओंकार सिंह तोमर ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है. आरोपी विधायक दिनेश खटीक का कहना है कि अगर उनके खिलाफ आरोप साबित हुए, तो वह सजा भुगतने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details