मेरठ:नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन पर की गई पुलिस की कार्रवाई पर एडवोकेट रियासत अली ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा किपुलिस ने जिन लोगों के ऊपर गोली चलाई है, उसमें 6 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में कोर्ट में पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
रियासत अली ने कहा कि हमारा पैनल मेरठ में काम कर रहा है. जो लोग प्रदर्शनकारियों के नाम पर फंसाए गए हैं, उनकी बेल हम लोगों ने लगाई है. सबकी बेल खारिज होकर हाईकोर्ट जा रही है. वहीं PFI से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी के सवाल पर रियासत अली ने कहा कि यह सही नहीं है. उत्तर प्रदेश पुलिस के पास पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) से जुड़े लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.
उन्होंने कहा कि अदालत में पुलिस द्वारा पेश किए गए सबूत ठोस नहीं हैं. उन सबूतों में किसी व्यक्ति का नाम या किसी संगठन का नाम नहीं है, जिसके माध्यम से यह साबित किया जा सकता है कि जिन लोगों को कथित रूप से गिरफ्तार किया गया है, उनके पीएफआई के साथ संबंध हैं. इस तरह के सबूत उन्हें दोषी साबित नहीं करते हैं, क्योंकि उनका कानून में कोई मूल्य नहीं है और हमें उम्मीद है कि हमें अदालत से न्याय मिलेगा.