उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वकील आत्महत्या केस : ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की बैठक के बीच वकीलों ने किया हंगामा - lawyer suicide case

मेरठ में अधिवक्ता ओंकार तोमर के सुसाइड के मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने शनिवार को एक बार फिर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा उस समय हुआ जब प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा विकास भवन में विकास कार्यों की बैठक ले रहे थे. इस दौरान अधिवक्ताओं ने आरोपी विधायक दिनेश खटीक पर 50 हजार का इनाम घोषित करने की मांग की.

वकीलों ने किया हंगामा
वकीलों ने किया हंगामा

By

Published : Feb 27, 2021, 11:02 PM IST

मेरठ :जिले में अधिवक्ता ओंकार तोमर के सुसाइड के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अधिवक्ताओं ने शनिवार को विकास भवन पर जमकर हंगामा किया. हंगामा उस समय हुआ जब प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा विकास भवन में विकास कार्यों की बैठक ले रहे थे. वकीलों में आरोपी विधायक दिनेश खटीक पर 50 हजार का इनाम घोषित करने की मांग की. इसे लेकर सरकार और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वकीलों के हंगामे को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया.

किसी भी आरोपी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं

पिछले 15 दिन से वकीलों की हड़ताल के बावजूद और लगातार प्रदर्शनों के बावजूद पुलिस प्रशासन ने अब तक सुसाइड मामले में कोई कदम नहीं उठाया. महज एफ आई आर दर्ज करके खानापूर्ति कर दी गई है. इसके बाद अभी तक अधिवक्ता ओमकार तोमर के सुसाइड मामले में पुलिस ने किसी भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की है. इसी बात को लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है. पिछले 15 दिन से मेरठ बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं. जिसके बावजूद पुलिस प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं दिख रही है.

यह भी पढ़ें-मेरठ प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा की बैठक में वकीलों का हंगामा

प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने आरोपी भाजपा विधायक दिनेश खटीक पर 50 हजार का इनाम घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो अधिवक्ता उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details