उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेल में मिलाई के वक्त वकील से मिली नशे की 2400 गोलियां, ऐसे खुली पोल - नशे की गोलियों के साथ वकील गिरफ्तार

मेरठ जेल में कैदी से मिलाई के लिए पहुंचे वकील से नशे की 2400 गोलियां बरामद हुई है. मामला जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

वकील.
वकील.

By

Published : Nov 17, 2022, 9:18 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 9:37 PM IST

मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में नशे के खेल का पर्दाफाश हुआ है. जेल पर चेकिंग के दौरान एक वकील को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी चप्पलों में से करीब 2400 नशे की गोलियां बरामद की गई है. अहम बात यह है कि जिस कैदी से मिलने यह वकील आया था उसकी चप्पलें भी वकील की चप्पलों की तरह ही है. केवल चप्पल बदलनी थी और गोलियां जेल के अंदर. मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार का है.

जेल में मिलाई के वक्त वकील से मिली नशे की 2400 गोलियां.

गौरतलब है कि जेल में सुबह से लेकर शाम तक कैदियों से मिलने वालों की कतार लगी रहती है. वैसे तो जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामान ले जाना मना है. लेकिन फिर भी जेल के अंदर नशे का सामान कैसे जाता है.

दरअसल, मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार से गिरफ्तार वकील का नाम अनुज गुप्ता है. आरोप यह है कि अनुज गुप्ता एक कैदी से मिलने जेल में आया था. मिलाई के समय अनुज गुप्ता ने जो चप्पलें पहनी थी उसमें नशे की गोलियां भरी हुई थी. जहां अनुज गुप्ता जेल में नशे की गोलियों की तस्करी कर रहे थे. इसी आरोप में मेडिकल थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इन चप्पलों के अंदर नशे में इस्तेमाल की जाने वाली अल्प्रेक्स की 2400 गोलियां बरामद हुई हैं.

अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी वकील अनुज गुप्ता इसी तरह जेल में नशे का कारोबार करता होगा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी वकील पर मुकदमा दर्जकर जेल भेजने की तैयारी कर ली है.

इसे भी पढे़ं-जेल में बंद रोहिंग्या की मदद करने वाले रफीक को यूपी एटीएस ने दबोचा

Last Updated : Nov 17, 2022, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details