उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन घरों से लाखों के जेवर और नगदी चोरी - मेरठ में चोरी की वारदात

यूपी के मेरठ में देर रात चोरों ने 3 घरों में चोरी कर डाली. तीनों घरों के ताले तोड़कर चोर लगभग लाख रुपये और सोने के जेवरात चुरा ले गए हैं.

लाख रुपये के साथ सोने के जेवरात चुरा ले गए
लाख रुपये के साथ सोने के जेवरात चुरा ले गए

By

Published : Jan 15, 2021, 3:16 PM IST

मेरठ: जिले में गुरुवार देर रात चोरों ने 3 घरों चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. चोर तीनों घरों के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर ले गए. मामला परतापुर थाना क्षेत्र के खेड़ा बलरामपुर गांव का है.

पीड़ित इंचा राम ने बताया कि चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे संदूक से लाखों के जेवर चुरा लिए. इसके अलावा चोर एक बक्से को भी अपने साथ ले गए. घर से गायब हुआ बक्सा गांव के बाहर खेत में मिला है. बक्से में रखा कीमती सामान गायब है. एक अन्य व्यक्ति राजेंद्र ने बताया कि चोर उनके घर से भी संदूक का ताला तोड़कर लाखों का सामान चुरा ले गए. चोरों ने गांव के ही एक अन्य व्यक्ति छतर सिंह के मकान में भी चोरी की है.

सेफ में रखे लाखों के जेवर चोरी
छतर सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात चोर उनके घर का ताला तोड़कर सेफ में रखे लाखों के जेवर चोरी कर ले गए. इसके अलावा घर का अन्य कीमती सामान भी चोरी हुआ है. छतर सिंह ने बताया सुबह घर वालों की आंख खुली तो कमरे का ताला टूटा देखा. सूचना पर पहुंची परतापुर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details