मेरठ: जनपद के सिवाया टोल प्लाजा पर मंगलवार की शाम भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता किसानों और जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए किसान यहां अरदास और प्रार्थना करेंगे.
जिले के सिवाया टोल प्लाजा पर मंगलवार की शाम को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता किसानों और जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए किसान यहां प्रार्थना करेंगे. इसके साथ ही साथ कश्मीर में शहीद हुए 5 जवानों के लिए भी प्रार्थना की जाएगी. बता दें, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यहां किसानों और जवानों के लिए एक कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा.
मेरठ में भाकियू कार्यकर्ता बबलू जटौली ने कहा कि अभी तक सिर्फ किसानों के लिए प्रार्थना करने का प्रोग्राम था, लेकिन अब सीमा पर शहीद हुए 5 जवानों के लिए भी अरदास की जाएगी. इस आयोजन को किसान और जवान को अंतिम अरदास में बदल दिया गया है. अन्नदाता ने जनमानस की खातिर अपनी जान गवाई है. वहीं हमारे जवानों ने देश की सीमा सुरक्षा की खातिर अपनी शहादत दी है.