उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समय पर ऑक्सीजन न मिलने से महिला की मौत, वीडियो वायरल - मेरठ मेडिकल कॉलेज

यूपी के मेरठ जिले में मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला मरीज के परिजन मदद के लिए चिल्ला रहे हैं और ऑक्सीजन मांग रहे हैं. लेकिन जब तक डॉक्टर वहां पहुंचते, तब तक महिला की मौत हो जाती है.

meerut medical college viral video
समय पर ऑक्सीजन न मिलने से महिला की मौत.

By

Published : May 8, 2021, 10:32 AM IST

मेरठ : मेरठ मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की लापरवाही से जहां आये दिन मरीजों की सांसें थम रही हैं, वहीं इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. ताजा मामला शुक्रवार का है. मेडिकल कॉलेज में एक महिला को भर्ती किया गया था. आरोप है कि महिला की तबियत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने डॉक्टरों एवं स्टाफ को बुलाया, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की. परिजन मरीज को बचाने के लिए डॉक्टरों से गुहार लगाते रहे, गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन मेडिकल स्टाफ ने मरीज का इलाज करना तो दूर देखना भी जरूरी नहीं समझा. महिला को समय पर इलाज और ऑक्सीजन न मिलने से उसकी मौत हो गई.

समय पर ऑक्सीजन न मिलने से महिला की मौत.
गिड़गड़ाते रहे मरीज के परिजन
इस दौरान किसी मरीज के तीमारदार ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में जहां परिजन रो-रोकर डॉक्टरों से ऑक्सीजन चालू करने की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं, वहीं मेडिकल कॉलेज के दावों की पोल भी खोल रहे हैं. परिजन मेडिकल स्टाफ से मदद की गुहार लगाते हुए खुद ही महिला को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मेडिकल स्टाफ के अंदर की इंसानियत नहीं जागी. देखते ही देखते मेडिकल स्टाफ की लापरवाही से एक ओर जान चली गई.

ये भी पढ़ें:मेरठ के इस युवा इंजीनियर ने पुराने स्क्रैप से बनाया ऑक्सीजन प्लांट

प्रिंसिपल ने कहा- नहीं है ऑक्सीजन की कमी
उधर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ऑक्सीजन खत्म होने की बात नकार रहे हैं. उनका कहना है कि उनके अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. जिस महिला की मौत हुई है, उसकी तबियत पहले से ही खराब चल रही थी और उसकी मौत पूर्व में ही हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details