मेरठ: लॉकडाउन के बीच पानीपत और सोनीपत से पैदल चलकर मेरठ पहुंचे 50 मजदूर पिछले 4 दिनों से यहां फंसे हुए हैं. मजदूर बस अड्डे पर मदद की आस लगाए बैठे हैं कि मेरठ जिला प्रशासन उन्हें उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाएगी. हालांकि अभी तक उन्हें कोई मदद नहीं मिल सकी है.
हरियाणा से पैदल चलकर मेरठ पहुंचें 50 मजदूर, 4 दिन से बस अड्डे पर फंसे - लॉकडाउन के बीच मेरठ में फंसे 50 मजदूर
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हरियाणा से पैदल पहुंचे मजदूरों का आरोप है कि जिला प्रशासन उन्हें घरों तक पहुंचाने में कोई मदद नहीं कर रहा. पिछले 4 दिन से करीब 50 मजदूर मेरठ बस अड्डे पर भूखे-प्यासे बैठे हैं.
हरियाणा से मेरठ पैदल पहुंचे मजदूर
हरियाणा के सोनीपत और पानीपत से आए सभी 50 मजदूर मेरठ बस अड्डे पर भूखे-प्यासे दिन गुजार रहे हैं. बस अड्डे के अलावा इनके पास ठहरने की भी कोई व्यवस्था नहीं है. इन मजदूरों का आरोप है कि अब बस अड्डे से भी इन्हें हटने को कहा गया है. ऐेसे में सभी मजूदर परेशान हैं कि भूखे-प्यासे कहां जाए और किससे मदद लें. वहीं, जिले में प्रवासियों की व्यवस्था को देखने वाले अधिकारी भी इनकी ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.