मेरठ:यूपी विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ जिले के दौरे पर रहेंगे. गौरतलब, बात ये है कि पीएम मोदी पिछले 7 साल में चौथी बार मेरठ जिले का दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी साल 2014, 2017, 2019 में मेरठ के दौरे पर आ चुके हैं. जिसके बाद पीएम मोदी आज 2 जनवरी 2022 को एक बार फिर मेरठ आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर मेरठ जिले के सलावा में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी का ये चौथा मेरठ दौरा है. इससे पहले पीएम मोदी 2014 में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के लिए पश्चिमी यूपी को साधने के लिए मेरठ का ही चयन किया था और यहीं से तब वेस्टर्न यूपी मेरठ सहारनपुर और मुजफ्फरनगर मंडल की 71 विधानसभा सीटों को साधने को चुनावी शंखनाद तब मेरठ के शताब्दीनगर में किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2017 में भी यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान खूब सक्रिय रहे और तब भी पीएम मेरठ आए. पीएम ने दूसरी बार भी मेरठ के शताब्दी नगर में ही आए थे. पीएम जब भी क्रान्तिधरा में आए तब तब पश्चिम में सियासी समीकरण बदले हैं. उसके बाद 2019 में भी पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में तीसरी बार मेरठ आए. 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तब जिले के मोदीपुरम स्थित सिवाया टोल प्लाजा के नजदीक में चुनावी रैली की थी, लेकिन इस बार थोड़ा अंतर यहां है. क्योंकि इस बार चुनावी सीजन पश्चिम में प्रदेश की पहली खेल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने पीएम मेरठ आ रहे हैं. इस बार पीएम मेरठ को ही नहीं बल्कि पूरे वेस्टर्न यूपी के साथ ही यूपी को खेल विश्वविद्यालय का तोहफा देने आ रहे हैं.