उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election: मेरठ के सहारे यूपी की गद्दी पर PM की नजर, 7 सालों में चौथी बार कर रहे हैं दौरा... - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने मेरठ जिले में पहुंच रहे हैं. यूपी में पीएम मोदी का ये दौरा आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है. गौरतलब है कि पीएम पिछले 7 सालों से में चौथी बार मेरठ जिले का दौरा करेंगे. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014, 2017, 2019 में मेरठ आ चुके हैं और अब 2 जनवरी 2022 को मेरठ में पीएम खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी.
पीएम मोदी.

By

Published : Jan 2, 2022, 10:30 AM IST

Updated : Jan 2, 2022, 12:43 PM IST

मेरठ:यूपी विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ जिले के दौरे पर रहेंगे. गौरतलब, बात ये है कि पीएम मोदी पिछले 7 साल में चौथी बार मेरठ जिले का दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी साल 2014, 2017, 2019 में मेरठ के दौरे पर आ चुके हैं. जिसके बाद पीएम मोदी आज 2 जनवरी 2022 को एक बार फिर मेरठ आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर मेरठ जिले के सलावा में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी का ये चौथा मेरठ दौरा है. इससे पहले पीएम मोदी 2014 में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के लिए पश्चिमी यूपी को साधने के लिए मेरठ का ही चयन किया था और यहीं से तब वेस्टर्न यूपी मेरठ सहारनपुर और मुजफ्फरनगर मंडल की 71 विधानसभा सीटों को साधने को चुनावी शंखनाद तब मेरठ के शताब्दीनगर में किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2017 में भी यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान खूब सक्रिय रहे और तब भी पीएम मेरठ आए. पीएम ने दूसरी बार भी मेरठ के शताब्दी नगर में ही आए थे. पीएम जब भी क्रान्तिधरा में आए तब तब पश्चिम में सियासी समीकरण बदले हैं. उसके बाद 2019 में भी पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में तीसरी बार मेरठ आए. 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तब जिले के मोदीपुरम स्थित सिवाया टोल प्लाजा के नजदीक में चुनावी रैली की थी, लेकिन इस बार थोड़ा अंतर यहां है. क्योंकि इस बार चुनावी सीजन पश्चिम में प्रदेश की पहली खेल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने पीएम मेरठ आ रहे हैं. इस बार पीएम मेरठ को ही नहीं बल्कि पूरे वेस्टर्न यूपी के साथ ही यूपी को खेल विश्वविद्यालय का तोहफा देने आ रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में एक दिन पहले बदलाव किया गया और अब सबसे पहले पीएम मोदी मेरठ में 11 बजकर 30 मिनट पर मेरठ में आर्मी हेलीपैड पर MI-17 हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. पीएम यहां कार से सबसे पहले क्रान्तिधरा मेरठ के शहीद स्मारक में स्थित राजकीय स्वतन्त्रता संग्राम संग्रहालय और अमर जवान ज्योति पर जाएंगे. दिसंबर महीने में ही संग्रहालय का उद्घाटन यहां किया गया है. जिसमें 1857 क्रांति की गवाही देते हुए तमाम कहानियां यहां दर्ज हैं. पीएम मोदी संग्रहालय में पहुंचने से पहले देश के वीर महान क्रांतिकारियों महान सपूतों को अमर जवान ज्योति पर पहुंच कर नमन भी करेंगे. उसके बाद 1857 की क्रांति के उद्गम स्थल औघड़नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दर्शन पीएम मोदी करेंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी तमाम अवसरों पर पीएम के साथ रहेंगे.

पीएम मोदी मेरठ जिले के सलावा में 700 करोड़ की लागत से 36.98 हेक्टेयर भूमि पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखी जाने वाली खेल विश्वविद्यालय की नींव रखेंगे. इस दौरान पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम यहां के किसानों को भी साधने की कोशिश करेंगे. जिनका विरोध उन्हें किसान आंदोलन के दौरान देखने को मिला था.


इसे भी पढे़ं-मेरठ में आज खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आएंगे PM, 16 हजार से ज्यादा खिलाड़ी रहेंगे मौजूद

Last Updated : Jan 2, 2022, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details