मेरठ: कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर खिलाड़ियों के बीच चाकूबाजी का मामला सामने आया है. इसमें दो एथलीट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में चाकूबाजी, दो एथलीट घायल, आरोपी गिरफ्तार - कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ
11:59 September 01
मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में चाकूबाजी, दो एथलीट घायल, आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि गुरुवार की सुबह मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में एक वेटलिफ्टर ने दो एथलीटों पर चाकू से जोरदार हमला कर दिया. इसमें राहुल नाम के एथलीट को छाती से लेकर पेट तक गहरे घाव हो गए हैं. साथ ही एथलीट अनुराग पटेल हाथ में बाइसेप से लेकर कोहनी तक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. हमले में घायल खिलाड़ियों को आनन-फानन सुशीला जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद राहुल को आईसीयू में रखा गया है.
यह भी पढ़ें-बच्चों के विवाद में परिजनों के बीच चाकूबाजी, हमले में युवक गंभीर रूप से घायल
पुलिस के मुताबिक राहुल और अनुराग स्टेडियम के कुश्ती हॉल में स्थित फिजियो थेरेपी सेंटर से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान बास्केटबॉल कोर्ट के पास बैठे वेटलिफ्टर ने दोनों खिलाड़ियों पर कुछ कमेंट पास कर दिया. इसी बात पर इनकी आपस में पहले कहासुनी हुई, इसके बाद वेटलिफ्टर ने दोनों एथलीट पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. वेटलिफ्टर ने चाकू से ताबड़तोड़ कई प्रहार किए और फरार हो गया. इसकी जानकारी थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई. एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-पुरानी रंजिश को लेकर किशोरी पर चाकू और ब्लेड से हमला, मरा समझकर हुए फरार