मेरठः भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एनएच-58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया. किसानों का आरोप है कि उनसे टोल लिया जा रहा था. मौके पर पहुंचे टोल प्लाजा के सुरक्षा अधिकारियों ने किसी तरह किसानों को समझा-बुझाकर रवाना किया.
मेरठ: मुजफ्फरनगर जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर किया हंगामा - मेरठ समाचार
मुजफ्फरनगर जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं ने मेरठ के एक टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया. यह हंगामा टोल टैक्स को लेकर हुआ, जबकि प्लाजा अधिकारियों का कहना है कि टोल टैक्स नहीं लिया जा रहा था, तब भी किसानों ने हंगामा किया.
बता दें कि मुजफ्फरनगर में भारतीय कियान यूनियन का धरना चल रहा है. इस धरने में शामिल होने के लिए मेरठ से भी बड़ी संख्या में किसान बसों में सवार होकर मुजफ्फरनगर जा रहे थे. एनएच-58 पर सिवाया टोल प्लाजा पर जब भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की बस पहुंची तो टोल को लेकर हंगामा हो गया. बस में सवार किसानों का आरोप था कि उनसे टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगा गया. आए दिन टोल टैक्स को लेकर यहां शिकायत रहती है.
इसे भी पढ़ेंः- मेरठ में बिक रहा नकली डीजल और पेट्रोल, मुकदमा दर्ज
वहीं दूसरी ओर टोल कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने किसानों से कोई टोल टैक्स नहीं मांगा. जैसे ही किसानों की बस टोल बैरियर पर पहुंची तो उसे बिना टोल टैक्स लिए आगे बढ़ा दिया गया, लेकिन बस में सवार भाकियू नेता बस से नीचे उतर आए और बस को टोल की लेन में आगे की ओर रोक दिया, जिससे टोल पर जाम लग गया. बस में सवार किसान बस से उतरकर टोल बूथ पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. इस दौरान टोल प्लाजा की तीन लेन प्रभावित रही और काफी वाहन बिना टोल दिए भी निकल गए.