उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

23 दिसंबर को लगेगा किसान मेला, सजेगी कृषि प्रदर्शनी - कृषि प्रदर्शनी का आयोजन

मेरठ में 23 दिसंबर को किसान सम्मान दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान कृषि प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा. मेले में जिले भर के प्रगतिशील किसानों को आमंत्रित भी किया गया है.

किसानों को आधुनिक कृषि की दी जाएगी  जानकारी
किसानों को आधुनिक कृषि की दी जाएगी जानकारी

By

Published : Dec 22, 2020, 1:58 PM IST

मेरठ :जिले में किसान सम्मान दिवस 23 दिसंबर को मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने पर जोर दे रही है, तो वहीं कृषि विभाग द्वारा मेरठ में किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी आयोजित किया जा रहा है. किसान सम्मान दिवस के मौके पर रबी फसल गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा. गोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर उपलब्धियों के लिए किसानों को कृषि विभाग की ओर से सम्मानित कर पुरस्कृत भी किया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी के. बालाजी ने कृषि, उद्यान, गन्ना, रेशम, आलू अनुसंधान, इफको, कृभको, बीज विकास निगम समेत सभी कृषि सबंधी विभागों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है.

उपनिदेशक कृषि कार्यलय में लगेगा किसान मेला

आपको बता दें कि 23 दिसंबर को उपनिदेशक कृषि कार्यालय परिसर में किसान सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. किसान मेले में कृषि प्रदर्शनी के साथ किसान गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी. किसान मेले में जिले भर के प्रगतिशील किसानों को आमंत्रित किया गया है. खण्ड विकास अधिकारियों को हर ब्लॉक से 25-25 किसान लाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जिले के ज्यादा से ज्यादा किसानों को आधुनिक कृषि की जानकारी का लाभ मिल सके.

विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक देंगे जानकारी

डीएम के. बालाजी ने बताया कि किसानों को कृषि सबंधी सही जानकारी देने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मोदीपुरम के वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है. कृषि वैज्ञानिक किसानों की फसल से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे. इसके लिए भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान से भी कृषि वैज्ञानिक किसान मेले में किसानों को रबी और खरीफ की फसलों के बारे में आधुनिक जानकारी देंगे. इससे किसान कम लागत में बेहतर फसल की पैदावार कर सकेंगे.

कृषि प्रदर्शनी में लगेंगे स्टॉल

किसान मेले में आयोजित होने वाले कृषि प्रदर्शनी में कृषि सबंधी विभाग की ओर से स्टॉल लगाए जाएंगे. इन स्टॉल के माध्यम से न सिर्फ किसानों को फसलों की जानकारी दी जाएगी, बल्कि पशुधन एवं मत्स्य पालन के बारे में भी बताया जाएगा. प्रदर्शनी में कई कीटनाशक दवा एवं कंपनियां भी अपने स्टॉल लगाकर किसानों को कीटनाशक के प्रयोग और अच्छी किस्म के बीज की जानकारी मुहैया कराएंगी. वहीं पशु विभाग पशुओं के पालन की, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में मिट्टी परीक्षण, कृषि उद्यान विभाग बागवानी संबंधित फसलों की जानकारी देने के लिए बुलाए गए हैं.

किसानों को किया जाएगा सम्मानित

डीएम के.बालाजी ने बताया कि किसान सम्मान दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा. विभिन्न प्रकार के कार्य क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने वाले किसानों के साथ कृषि अधिकारी उनके अनुभव भी साझा करेंगे. इससे किसान मेले में आए अन्य किसान भी उनकी तरह आधुनिक तरीके से खेती कर अपनी आय दोगुनी करने के साथ कृषि सबंधी योजनाओं का लाभ उठा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details