मेरठ:जिले में एक शख्स ने किंग कोबरा को बचाने के लिए बहादुरी दिखाई. वह उसे बचाने के लिए एक पानी की हौज में कूद गया. वह किंग कोबरा को सुरक्षित निकालने की कोशिश करने लगा. लेकिन, किंग कोबरा पहले से ही अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसने बचाने कूदे शख्स को एक के बाद एक तीन बार डस लिया.
दरअसल, अर्जुन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कर्मचारी है. वह 7 अक्टूबर को हौज में गिरे किंग कोबरा को बचाने के लिए उतरा था. उसने उसको बाहर निकाल भी लिया. इस दौरान कोबरा ने उसे तीन जगह डस लिया. इस दौरान वहां मौजूद लोग सारा नजारा देख रहे थे. उन्होंने अर्जुन को बाहर निकाला. लेकिन, तब तक वह बेहोश हो चुका था. उसकी आंखें नहीं खुल रही थीं. आनन-फानन में लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर डॉ. श्वेता शर्मा की देख-रेख में उसका उपचार हुआ.
डॉ. श्वेता शर्मा बताती हैं कि जब अर्जुन को मेडिकल कॉलेज लाया गया था, उस समय उसकी हालत गंभीर थी. वह आंखें भी नहीं खोल पा रहा था. मुंह से भी कुछ नहीं बोल पा रहा था. डॉक्टरों ने उसे भर्ती किया और उसका उपचार किया. उन्होंने बताया कि मरीज की बीच-बीच में कई बार हालत गंभीर हुई. उसे वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. उसके बाद धीरे-धीरे उसकी तबीयत में सुधार हुआ. अब उसकी छुट्टी कर दी गई है.