मेरठ: जिले में गुरुवार को कुछ कार सवार लोगों ने 6वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर लिया. एसपी सिटी इस मामले की जांच में जुटे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब दो घंटे की जांच के बाद बताया कि बच्ची का पिता ही अपहरणकर्ता (Kidnapping of girl in Meerut) निकला.
इस मामले में पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया है. पिता बच्ची का अपहण करके उसे बुलंदशहर ले गया था. यह घटना थाना रेलवे रोड मेरठ (Kidnapping of girl in Meerut Thana Railway Road) क्षेत्र की है. बता दें कि जैन नगर स्थित महावीर शिक्षा सदन की 6वीं कक्षा की छात्रा पूजा चौधरी का अपहरण कर लिया गया. अपहरण की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. वहीं, एसपी सिटी पीयूष सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इलाके के सीसीटीवी खंगाले. बच्ची के अपहरण की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद परिजनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि पति पत्नी का आपस में विवाद है.