मेरठःदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह में भाग लेने पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा समेत विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव की सल्तनत के आखिरी मुख्यमंत्री हैं अखिलेश यादव. 2017 में प्रदेश में कमल न खिला होता तो प्रदेश बर्बाद हो गया होता. आज आधा यूपी गुंडे-माफिया और अपराधी खाली करा चुके होते. लोग पलायन कर गए होते.
उन्होंने कहा कि अगर देश में मोदी जी की सरकार और प्रदेश में योगी जी की सरकार न बनती तो देश बर्बाद हो गया होता. किसानों के लिए डबल इंजन की सरकार ने जो किया है वह कोई भी नहीं कर सकता है. उन्होंने सपा के साथ बसपा, राष्ट्रीय लोकदल औऱ कांग्रेस पर भी जुबानी हमला बोला.
मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. वह बोले, पूरे प्रदेश में घूम रहा हूं. 300 से अधिक सीटें जीतकर दोबारा बीजेपी की सरकार बनेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि मुंगेरीलाल के जो हसीन सपने देख रहे हैं वह सपने देखते रहें. इन्होंने केवल गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों के बल पर पूरे यूपी को तबाह करने का काम किया.
वह बोले, 100 में 60 हमारा है, 40 में बंटवारा है, बंटवारे में भी हमारा है. गरीब का हक़ गरीब को न मिले ये सपा, बसपा रालोद व कांग्रेस के नेताओं ने सत्ता में रहते हुए किया है. अब ऐसा नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः नितिन गडकरी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का किया उद्घाटन, जानिए कैसा है और कितना समय बचेगा...
दंगाइयों के संरक्षक अखिलेश यादव जी मुजफ्फरनगर का दंगा क्यों हुआ. पलायन को लोग क्यों मजबूर हुए. गुंडागर्दी से भाजपा प्रदेश को सदा-सदा के लिए मुक्त करने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या जमीन खरीद मामला : सरकार ने जांच के दिए आदेश, रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
वह बोले, 2012 से 2017 तक अखिलेश ने किसी पिछड़े को डिप्टी सीएम भी नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि पिछड़ों के हितैषी थे तो अपनी सरकार में किसी पिछड़े को डिप्टी सीएम ही बना देते.
बागपत में बोले डिप्टी सीएम, मुंगेरीलाल के सपने देखते रहें अखिलेश यादव
बागपत की जनविश्वास रैली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सीएम बनने के मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2022 में यूपी में बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. अखिलेश यादव यूपी में 400 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे लेकिन जब इनकम टैक्स का छापा पड़ा तो 400 करोड रुपए की गड़बड़ी पकड़ी गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप