मेरठ:जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कांवड़ियों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. कांवड़ियों का आरोप है कि एक युवक ने उनकी कांवड़ पर थूक दिया. इससे उनकी कांवड़ खंडित हो गई. कावड़ियों की मानें तो पुलिस उनकी कोई सहायता नहीं कर रही है. जिसके चलते अब कांवड़ियों ने एसपी सिटी की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की. इस पूरे घटनाक्रम में एसपी सिटी विनीत भटनागर के घायल होने की भी सूचना है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है. शिव भक्तों के फूटे गुस्से के बाद आनन-फानन में डीएम और एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें:बाबा काशी विश्वनाथ को मिला 20 किलो चांदी का नया आसन, जलाभिषेक के बाद किया जाएगा अर्पित
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि शिव भक्तों के लिए गाड़ी की व्यवस्था करा दी गई है. उन्होंने कहा कि जो भी बात कांवड़ियों ने बताई है. उनके आरोपों की जांच आसपास लगे सीसीटीवी से चेक करके करेंगे.