मेरठः सावन माह में पश्चिमी यूपी का माहौल पूरी तरह से शिवमय हो गया है. भगवान भोलेनाथ के भक्त मेरठ जिले की सीमा से होकर अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं. यहां कांवड़ियों द्वारा बाबा केदारनाथ की झांकी सजाकर उत्तराखंड से जल लेकर अपनी टोली के साथ आगे बढ़ रहा है. कोई भगवान श्रीराम के अयोध्या में निर्माणधीन मन्दिर की सुंदर झांकी लेकर आगे बढ़ रहा है.
जिले के सीमा क्षेत्र के सलावा में पड़ने वाले वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा से ही शिवभक्त अलग-अलग तरह की वेशभूषा दिखे. महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक आने की वजह से कांवड़ियों की टोली अपने कंधे पर जल लेकर सुंदर झांकियों के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हरिद्वार से बाबा केदारनाथ की झांकी लेकर ग्रेटर नोएडा जा रहे शिवभक्तों ने बताया कि बाबा केदारनाथ में उनकी आस्था है. इसीलिए उन्होंने उनकी सुंदर झांकी के साथ ही कांवड़ यात्रा करने का निर्णय लिया. ग्रेटर नोएडा के हल्दौर के रहने वाले शिवभक्तों ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से बाबा केदारनाथ की झांकी के साथ वह आगे बढ़ रहे हैं. कांवड़ियों ने कहा कि इसबार प्रशासन की तरफ सुरक्षा के अच्छे इंतजाम किए गए हैं.