उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: पीएम मोदी के गेटअप में बच्ची ला रही कांवड़, 11 माह की मासूम भी आकर्षण का केंद्र

मेरठ में कांवड़ यात्रियों का उत्साह चरम पर है. एक बच्ची पीएम मोदी का मुखौटा लगाकर कांवड़ ला रही है. वहीं, 11 माह की मासूम भी पालने में सवार है और सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

etv bharat
पीएम मोदी के गेटअप में बच्ची

By

Published : Jul 25, 2022, 2:06 PM IST

मेरठ:कांवड़ यात्रा के चलते शहर आस्था का संगम बन चुका है. यहां अलग-अलग रूप में शिवभक्त दिखाई दे रहे हैं. पीएम मोदी के गेटअप में एक छोटी बच्ची पदयात्रा कर रही है तो वहीं 11 महीने की मासूम भी कांवड़ यात्रा का हिस्सा बनी है. इस यात्रा में दिव्यांग भी पीछे नहीं हैं. नाचते, गाते और थिरकते हुए शिवभक्त अब भोलेनाथ के जयकारे के बीच बुलडोजर बाबा का नारा भी लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

कांवड़ यात्रा अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. ऐसे में शिवभक्तों में गजब का उत्साह मेरठ में देखने को मिल रहा है. मेरठ में भगवान भोलेनाथ के भक्त लगातार अपने-अपने गंतव्यों की तरफ बढ़ रहे हैं. एक 11 माह की मासूम इस यात्रा में सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है तो वहीं, दिल्ली की एक बेटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगाकर पदयात्रा कर रही है. जबकि, बुलन्दशहर के दिव्यांग का हौंसला और जस्बा भी गजब का है. वह बीते 11 साल से लगातार भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ लेकर आ रहा है.

पीएम मोदी के गेटअप में छोटी बच्ची ला रही कांवड़.

इसे भी पढ़े-कांवड़ियों पर कहीं बरसे फूल, कहीं ड्रोन से नजर, सावन के दूसरे सोमवार पर रहेगी कड़ी चौकसी

दिल्ली की तरफ एक बड़ी कांवड़ कंधे पर लेकर आगे बढ़ रहे शिवभक्त ने बताया कि इस बार जो व्यवस्था की गई है उससे वे संतुष्ट हैं. वहीं, शिवभक्तों की सेवा में भी काफी शिवभक्त लगे हुए हैं. कुछ कांवड़ यात्री सरकार की तारीफ भी कर रहे हैं. साथ ही बुलडोजर बाबा का जयकारा भी लगा रहे हैं. डीजे की धुंन पर भोले के भक्त नाचते-गाते आगे बढ़ रहे हैं.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details