मेरठ : गर्लफ्रेंड से शादी के चक्कर में एक युवक ने अपने पिता की ही सुपारी देकर हत्या करा दी. पुलिस ने जब छानबीन की तो आरोपी बेटे समेत कुल 3 लोगों की संलिप्तता सामने आई. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बेटे ने पिता के कत्ल के लिए ₹10 लाख की सुपारी दी थी.
कलयुगी बेटे की करतूत, गर्लफ्रेंड से शादी के चक्कर में सुपारी देकर कराई पिता की हत्या यह भी पढ़ें :मेरठ: क्रय केंद्रों पर किसानों से खरीदा गया 9 हजार मीट्रिक टन गेहूं
मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के ध्यानचंद नगर का है मामला
मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के ध्यानचंद नगर का है. यहां के बड़े व्यापारी अरुण जैन की दिनदहाड़े उन्हीं के ऑफिस में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. नकाबपोश बदमाशों ने अरुण जैन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इसमें तीन गोलियों उन्हें लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. दिनदहाड़े हत्याकांड से सनसनी फैल गई. व्यापारियों ने हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस पर दबाव भी बनाया.
पुलिस ने इस मामले में कई टीमें लगा दी जिसके बाद जब सर्विलास टीम ने कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो हकीकत खुलकर सामने आ गई. पुलिस ने इस मामले में दो हत्यारों को धर दबोचा. इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो हत्याकांड की वजह पर से पर्दा उठ गया.
हत्या में इस्तेमाल हथियार और स्कूटी बरामद
दरअसल, अरुण जैन का बेटा आयुष अपनी किसी गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था जबकि उसके पिता उसकी शादी किसी और लड़की से कराना चाह रहे थे. इसी बात को लेकर बाप-बेटे के बीच विवाद हो गया. गुस्साए बेटे ने पिता की हत्या की साजिश रच डाली. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और एक स्कूटी भी बरामद हुई है.