उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: महंगाई और मंदी की मार, सूना पड़ा सर्राफा बाजार - यूपी सर्राफा एसोसिएशन संगठन मंत्री सर्वेश अग्रवाल

महंगाई और मंदी की मार से दूसरे बाजारों की तरह सर्राफा बाजार भी सूना पड़ा है. सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि सरकार ने इतने टैक्स लगा दिए हैं की सामानों की कीमतें बढ़ रही हैं. टैक्स की मार से बढ़ी महंगाई के कारण बाजार में सूनापन दिखाई दे रहा है.

सुस्त पड़ा सर्राफा बाजार.

By

Published : Sep 20, 2019, 9:09 PM IST

मेरठ: एशिया की सबसे बड़ी सर्राफा मंडी कही जाने वाले मेरठ शहर का सर्राफा बाजार भी मंदी की चपेट में है. काम न मिलने की वजह से यहां के कारीगर दूसरे कामों का रुख कर रहे हैं. जो बाहर के कारीगर यहां काम कर रहे थे वह काम छोड़कर धीरे-धीरे वापस लौट रहे हैं.

सुस्त सर्राफा कारोबार के बारे में जानकारी दी.

कारीगरों को नहीं मिल रहा काम
जिले में काम करने वाले कारीगर काम ने मिलने की वजह से दूसरे कामों में मजदूरी करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. जो बाहर के कारीगर यहां काम कर रहे थे वह काम छोड़कर धीरे-धीरे वापस लौट रहे हैं. हाथ के कारीगर काम ने मिलने से रिक्शा चलाने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कन्नौज: पुलिस अधिकारी टीबी रोगियों को लेंगे गोद, जानें क्या है माजरा

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि केंद्र सरकार जिस तरह से दूसरे उद्योगों को पैकेज दे रही है उसी तरह सरकार को सर्राफा कारोबारियों, ज्वेलर्स और व्यापारियों के लिए भी कोई राहत पैकेज देना चाहिए. जीएसटी और अन्य टैक्स में भी राहत देनी चाहिए ताकि महंगाई की मार को कम किया जा सके.

जानें यूपी सर्राफा एसोसिएशन मंत्री ने क्या कहा
उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के संगठन मंत्री सर्वेश अग्रवाल का कहना है कि आज व्यापार मंदी के दौर से गुजर रहा है. सर्राफा बाजार भी इससे अछूता नहीं है. व्यापारी सुबह आता है और शाम को खाली हाथ लौट जाता है. सरकार को व्यापारियों और ज्वेलर्स, सर्राफा कारोबारियों को कुछ ना कुछ राहत पैकेज देना चाहिए.

सरकार को ऐसी व्यवस्था लागू करनी चाहिए जिससे रिवेन्यू बढ़े. कारीगरों को लोन देने की सुविधा को बढ़ाना चाहिए ताकि वह अपने पैरों पर अधिक मजबूती से खड़े हो सकें. यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले त्योहारी सीजन पर भी महंगाई और मंदी की मार बनी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details