मेरठ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने मेरठ में साझा प्रेस वार्ता की. इस दौरान अखिलेश यादव ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि यूपी और उत्तराखंड में चुनाव हैं. लेकिन उत्तराखंड में करीब एक हजार गांव पलायन के कारण खाली हो गए हैं, क्या केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वहां भी दौरा करेंगे? इतना ही नहीं आगे उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की भी बात कही. वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि तीन घंटे किस माफिया के साथ उन्होंने चाय-नाश्ता किया था.
आगे उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. लेकिन हम भरोसा दिलाते हैं कि भविष्य में सपा के आते ही सब ठीक हो जाएगा. हम किसी को कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे. अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अखिलेश ने कहा कि हम दोनों किसानों के बेटे हैं. हम किसानों के लिए अंत तक लड़ाई लड़ेंगे. इसलिए मैं हमेशा अपनी जेब में एक पोटली लेकर चलता हूं. लाल टोपी और लाल पोटली, मैं उन्हें हराने के लिए और उन्हें भगाने के लिए अन्न संकल्प लेकर चलता हूं.
इसे भी पढ़ें - जाटलैंड में गरजे अखिलेश, कहा - 'भाजपा के हालात कैसे हैं, न्यौता देना पड़ रहा है'