मेरठ:जनपद में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ. इस हिंसक प्रदर्शन में खालापार निवासी नूरा की मौत हो गई थी. बुधवार को रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मुजफ्फरनगर में हुए उपद्रव में मारे गए नूरा के परिजनों से मिलने आ रहे थे. पुलिस प्रशासन ने मेरठ के खतौली में जयंत चौधरी को रोक लिया और वापस लौटा दिया.
जिले में लागू है धारा 144
- जिले में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जमकर हिंसा हुई.
- इस हिंसा में खालापुर निवासी नूरा की मौत हो गई.
- बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव जयंत चौधरी नूरा के परिवार से मिलने मुजफ्फरनगर जा रहे थे.
- पुलिस प्रशासन ने खतौली थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर उन्हें रोक दिया.
- पुलिस प्रशासन द्वारा जयंत चौधरी को रोके जाने पर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया.
- पुलिस प्रशासन ने धारा 144 लागू होने की वजह से जयंत चौधरी को शहर में आने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.