मेरठः जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रविवार को मेरठ पहुंचे. इस मौके पर मंत्री ने जनप्रतिनिधियों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार का 2024 तक हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य है. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के लिए तैयारियां शुरू हो गईं हैं, 15 जून तक इसे हर स्थिति में पूर्ण कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य 2024 रखा गया है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार तेजी से काम कर रही है.