उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: बिजली विभाग के गोदामों में हुई आगजनी पर बैठी जांच, 3 निलंबित - पीवीवीएनएल

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते दिनों बिजली विभाग कि गोदामों में लगी आग पर जांच कमेटी बनाई गई है, जो अपनी रिपोर्ट 48 घंटे में पेश करेगी. वहीं मामले में पावर एमडी अरविंद मल्लप्पा ने तीन लोगों को निलंबित किया है.

etv  bharat
बिजली विभाग की गोदामों में हुई आगजनी पर बैठी जांच

By

Published : Jan 1, 2020, 5:59 PM IST

मेरठ:बिजली विभाग कि गोदामों में हुई आगजनी पर बैठी जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट 48 घंटे में पेश करेगी. मामले में पावर एमडी अरविंद मल्लप्पा ने तीन लोगों को निलंबित किया. अधिशासी अभियंता समेत सहायक अभियंता और सहायक भंडारी निलंबित हुए.

जानकारी देते पावर एमडी अरविंद मल्लप्पा.


पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते दिनों पीवीवीएनएल के गोदामों में हुई आगजनी में करोड़ों का माल जलकर स्वाहा हो गया, जिसके बाद अब पावर एमडी अरविंद मल्लप्पा ने अधिशासी अभियंता समेत सहायक और सहायक भंडारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा विद्युत भंडार मंडल के अधीक्षण अभियंता का तबादला मेरठ से संभल कर दिया गया है.


यही नहीं पावर एमडी ने एक जांच कमेटी का भी गठन किया है, जिसने तत्काल प्रभाव से जांच शुरू कर दी है. 48 घंटे में पूरी रिपोर्ट पावर एमडी को सौंपी जाएगी. बता दें कि पूरा मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के विक्टोरिया पार्क के पास का है, जहां पर देर रात बिजली विभाग के दो गोदामों में भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों का माल जलकर खाक हो गया.

ये भी पढ़ें-मेरठ: बिजली विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख

इस पूरी घटना की जानकारी जैसे ही अग्निशमन विभाग को हुई तो दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास में जुट गई. वहीं इस पूरे मामले में पावर एमडी की मानें तो दो गोदामों के अंदर विभाग के कुछ इक्विपमेंट्स, बिजली के तार साथ ही प्रीपेड मीटर भी रखे हुए थे, जो आग की चपेट में आने से तहस-नहस हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details