मेरठ :निकाय चुनाव को लेकर मेरठ में बहुजन समाज पार्टी ने मेयर पद के लिए हशमत मलिक पर दांव खेला है. मेरठ की महापौर की कुर्सी बीएसपी के लिए सबसे महत्वपूर्ण सीट है, क्योंकि पूर्व के चुनावों में मेरठ में बहुजन समाज पार्टी का ही मेयर चुना गया था. बीएसपी के उम्मीदवार हशमत मलिक से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. उनसे जानने की कोशिश की क्या मुद्दे हैं जिनको लेकर वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'जनता ने मौका दिया तो शहर के हर वार्ड के लोगों के बीच रहते हुए हर वार्ड को चमन बना देंगे.'
हशमत मलिक का कहना है कि 'वह शहर की जनता के लिए नए नहीं हैं. हशमत कहते हैं कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनपर भरोसा जताया है, जिसके लिए वह वह बीएसपी सुप्रीमो के आभारी हैं. उन्होंने बताया कि तीन बार वह मेरठ में पार्षद रह चुके हैं. बीएसपी के लोकसभा प्रभारी रह चुके हैं. बसपा के मेयर प्रत्याशी हशमत का कहना है कि पिछले 25 से 30 साल से जनता के बीच रहे हैं. उन्हें सब मालूम है कि कैसे कहां से क्या विकास का और जनता का काम कराया जाता है. हशमत का कहना है कि मेरठ में समाजवादी पार्टी के किसी भी प्रत्याशी को कभी यहां की जनता ने मेयर नहीं चुना, जबकि बीएसपी ने जब-जब अपने सिंबल पर प्रत्याशी को उतारा है तब तब मेयर बीएसपी का यहां से जीता है. बीएसपी महापौर प्रत्याशी हशमत मलिक का कहना है कि सपा का प्रत्याशी तो वैसे भी बाहरी है. ग़ौरतलब है कि सपा ने सरधना से विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को उम्मीदवार बनाया है. बीएसपी उम्मीदवार का कहना है कि मेरठ में जब से नगर निगम बना है तब से तीन बार बीएसपी का मेयर यहां था, है और इस बार उन्हें भरोसा है कि जनता उन्हें चुनेगी.'