मेरठ: लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एक इंटर्न छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद बवाल खड़ा हो गया. इससे गुस्साए इंटर्न छात्रों ने आरोपी जूनियर डॉक्टर की पिटाई करते हुए पुरानी ओटी में तोड़फोड़ की. इस मामले में जहां पीड़ित छात्रा ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है तो वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने एक कमेटी का गठन करते हुए पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं.
मेरठ मेडिकल कॉलेज में इंटर्न छात्रा से छेड़छाड़, जमकर हुआ बवाल - intern student molested by junior doctor
मेरठ मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर ने इंटर्न छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. जूनियर डॉक्टर की इस हरकत से गुस्साए इंटर्न छात्रों ने मेडिकल कॉलेज की पुरानी ओटी में तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा किया.
दरअसल, सोनभद्र जिले की रहने वाली एक युवती मेडिकल कॉलेज में इंटर्न छात्रा है. छात्रा का आरोप है कि पिछले कई दिनों से एक जूनियर डॉक्टर उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था. मंगलवार को भी ड्यूटी के दौरान पुरानी ओटी में जूनियर डॉक्टर ने इंटर्न में छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी, जिसकी जानकारी मिलने पर गुस्साए इंटर्न छात्रों ने आरोपी जूनियर डॉक्टर की जमकर पिटाई करते हुए पुरानी ओटी में तोड़फोड़ कर दी.
घटना के चलते मेडिकल कॉलेज में हंगामा खड़ा हो गया. उधर हंगामे के बाद मेडिकल थाने पहुंची पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी जूनियर डॉक्टर ने माफी मांगी है. पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.