उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठः दिन में दो बार कोरोना मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी देने के निर्देश - नोडल अधिकारी पी गुरूप्रसाद

मेरठ जिले में अस्पतालों को अब कोरोना मरीज के बारे में परिजनों को दो बार जानकारी देनी होगी. शुक्रवार को बचत भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी पी गुरूप्रसाद ने कोरोना से संबंधित कई नए निर्देश दिए.

बैठक करते नोडल अधिकारी
बैठक करते नोडल अधिकारी

By

Published : Jun 19, 2020, 7:34 PM IST

मेरठः नोडल अधिकारी पी गुरुप्रसाद ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर नए निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी उसके तीमारदार और परिजनों को दिन में दो बार जरूर दें. कोविड अस्पतालों के सभी वार्ड और आईसीयू में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये ताकि मरीजों की नियमित रूप से मॉनीटरिंग की जा सके. सोशल डिस्टेंसिंग और मॉस्क लगाने के बारे में लोगों को प्रेरित करने के निर्देश भी नोडल अधिकारी ने दिये.

आशा और एएनएम सर्विलांस को समय से दें अपनी रिपोर्ट
बचत भवन में नोडल अधिकारी पी गुरुप्रसाद ने कहा कि अस्पताल में भर्ती किसी भी मरीज के इलाज में लापरवाही न बरती जाए. मरीज के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दिन में कम से कम दो बार मरीज के परिजनों को जरूर दें. नो​डल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि आशा और एएनएम समय से अपनी रिपोर्ट सर्विलांस टीम को दें तथा सर्विलांस टीम प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर त्वरित कार्यवाही करे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी को एक टीमवर्क के रूप में कार्य करना है.

मरीज को उसकी दूसरी बीमारी की दवा भी दें
बैठक में मौजूद डीएम अनिल ढींगरा ने कहा कि कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को कोरोना के इलाज के साथ-साथ जिस बीमारी की दवा वह पहले से ले रहा है, उसकी दवा भी नियमित रूप से दी जाए. उन्होंने कहा कि तीनों मेडिकल कॉलेज और संबंधित सीएचसी कोरोना से संबंधित अपनी ऑनलाइन रिपोर्ट दिन में एक समय निर्धारित करते हुये फीड करायें, ताकि रिपोर्टिंग में समय का अंतर न हो.

ये अधिकारी रहे मौजूद
नोडल अधिकारी द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में सीडीओ ईशा दुहन, सीएमओ डॉ. राजकुमार, एडीएम सिटी अजय तिवारी, एसडीएम सदर अंकित खंडेलवाल समेत अन्य अधिकारी मौजदू रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details