मेरठः जिले के गंगानगर थाने में तैनात एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि वो हनी ट्रैप का गैंग चला रही एक युवती का मददगार बना हुआ था. उसने युवती के साथ मिलकर एक शख्स को जेल भेजने की बात कहकर धमकाया था. इसके बाद उससे 1.20 लाख रुपये वसूल लिये थे. हालांकि युवक की शिकायत पर एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने दारोगा को निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी है. इसके साथ ही दारोगा और युवती समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी निवासी आरिफ ने अपनी शिकायत में बताया कि 5 मई को उसके पास किसी जोया नाम की लड़की का फोन आया. जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. युवती ने उससे बताया कि वो नानू की रहने वाली है. आरिफ के मुताबिक 14 जून को जोया ने उसे कसेरू बक्सर में मिलने बुलाया. आरोप है कि जब जोया से मिलने पहुंचा तो अब्दुल कादिर और हयात ने पुलिस के संग मिलकर उसे पकड़ लिया. अब्दुल कादिर और हयात खुद को युवती का परिजन बता रहे थे. आरिफ पर युवती को अगवा करने का आरोप लगा दिया.