उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जानें क्या थी वजह - suicide suicide murder

मेरठ में क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह को बताया जा रहा है.

etv bharat
मेरठ क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा ने ट्रेन के आगे कूदकर किया सुसाइड

By

Published : Apr 12, 2022, 7:16 PM IST

मेरठ:मेरठ क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. मेरठ के सिटी स्टेशन पर दर्दनाक मंजर को देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए. दरोगा के आत्महत्या करने पीछे पारिवारिक कलह को मुख्य वजह माना जा रहा है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना मेरठ के थाना रेलवे रोड क्षेत्र के स्टेशन की है. यहां योगा एक्सप्रेस के आगे कूदकर दरोगा अजय कुमार ने मौत को गले लगा लिया. अजय कुमार की मौत का मंजर देखकर सिटी स्टेशन पर मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

यह भी पढ़ें:कानपुर में दबंगों के हौसले बुलंद अवैध निर्माण रोकने पर लेखपाल का सिर फोड़ा

आनन-फानन जीआरपी पुलिस और स्टेशन पर मौजूद लोगों ने शव को ट्रैक से उठाकर प्लेटफार्म पर रखा. इसके बाद पीड़ित परिवार भी मौके पर पहुंच गया. जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं, प्रारंभिक जांच में पता लगा कि अजय कुमार का पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसके चलते वह पिछले काफी समय से डिप्रेशन में थे. माना जा रहा है कि यही वजह उनकी आत्महत्या का कारण बन गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details