मेरठ:मेरठ क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. मेरठ के सिटी स्टेशन पर दर्दनाक मंजर को देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए. दरोगा के आत्महत्या करने पीछे पारिवारिक कलह को मुख्य वजह माना जा रहा है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना मेरठ के थाना रेलवे रोड क्षेत्र के स्टेशन की है. यहां योगा एक्सप्रेस के आगे कूदकर दरोगा अजय कुमार ने मौत को गले लगा लिया. अजय कुमार की मौत का मंजर देखकर सिटी स्टेशन पर मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
यह भी पढ़ें:कानपुर में दबंगों के हौसले बुलंद अवैध निर्माण रोकने पर लेखपाल का सिर फोड़ा