उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीच बाजार में 14 साल के मासूम की गोली मारकर हत्या, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज - 14 साल के मासूम की गोली मारकर हत्या

मेरठ में शनिवार देर शाम 14 साल के मासूम की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बीच बाजार में गोली मारकर आरोपी तमंचा फेंककर फरार हो गया, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

14 साल के मासूम की गोली मारकर हत्या
14 साल के मासूम की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 27, 2021, 11:00 PM IST

मेरठ: जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र शनिवार देर शाम 14 साल के मासूम की सिर में गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि बीच बाजार में गोली चला कर आरोपी तमंचा फेंककर फरार हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हमलावर भागने में सफल रहा.

मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रिहान गार्डन का है जहां देर शाम लगभग 7 बजे उबेस और उसका बड़ा भाई सोहेल पड़ोस में आजाद नगर गए हुए थे. दोनों भाई एक साथ वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान पैदल जा रहे एक युवक ने उबेस को गोली मार दी. गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- दस लाख तक के मुफ्त इलाज का ऐलान कर प्रियंका ने साधा आयुष्मान योजना पर निशाना...पढ़िए पूरी खबर

आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. हालांकि जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस मुख्य मार्ग पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details