मेरठ : पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश सिपाही और होमगार्ड को चकमा देकर मौके से फरार हो गया, इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही और होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश आकाश कुमार को देर रात आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी सुरक्षा में एक सिपाही और होमगार्ड को तैनात किया गया था, लेकिन रविवार सुबह आरोपी आकाश मौका पाकर अस्पताल से फरार हो गया.
मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश अस्पताल से फरार, सिपाही और होमगार्ड सस्पेंड - होमगार्ड सस्पेंड
आकाश तोमर पर लूट और छोरी जैसे कई गंभीर अपराधों के एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं.
मेरठ पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार रात को थाना गंगानगर क्षेत्र मैं मुठभेड़ हुई थी, जिसमें बदमाश को गोली लगी थी. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर के अस्पताल भिजवा दिया था. बदमाश की पहचान आकाश तोमर के रूप में हुई थी जो कि मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के जय देवी नगर का रहने वाला था.
आकाश तोमर पर लूट और छोरी जैसे कई गंभीर अपराधों के एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस पिछले काफी समय आकाश की तलाश कर रही थी, जबकि उसका एक अन्य साथी मौका पाकर भाग निकला था.