मेरठ : जिले में राजमिस्त्री इंदुशेखर हत्याकांड में परिवार को न्याय दिलाने की मांग एक बार फिर उठने लगी है. कमिश्नरी दफ्तर के ठीक सामने चौधरी चरण सिंह पार्क में बुधवार को अनुसूचित जाति के हजारों लोग पहुंचकर आवाज बुलंद की. वहीं भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने परिवार के सदस्यों की मांगों को 24 घंटे में पूरा करने की मांग की. कहा कि परिवार की मांगें पूरी नहीं हुईं तो बड़ा आंदोलन होगा.
इंसाफ दिलाने की कई बार लगा चुके हैं गुहार :भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत नौटियाल ने कहा कि 'वे कई बार इस मामले में प्रशासन से परिवार के लिए इंसाफ दिलाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक परिवार को वे तमाम सुविधाएं नहीं मिल सकी हैं. डीएम ने पूर्व में इस मामले में हुई पंचायत परिवार की यथासम्भव मदद का भरोसा दिया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. न पेंशन बनी, न ही पीड़ित परिवार को अब तक जिलाधिकारी के वादे के मुताबिक घर मिल पाया. प्रशासन को हमने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अगर पीड़ित परिवार की मांगें पूर्ण नहीं की गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिले में पूरे प्रदेश के लोग इकट्ठे होंगे और यह आंदोलन उग्र होगा.'
मेरठ जिले में होगी सबसे बड़ी महापंचायत :मंजीत नौटियाल ने कहा कि 'आने वाले दिनों में प्रदेश की सबसे बड़ी महापंचायत मेरठ जिले में होगी. प्रदेश भर के समाज के लोग मेरठ के डीएम के दफ्तर के बाहर बैठेंगे और तब तक नहीं जाने वाले जब तक कि पीड़ित परिवार की सभी मांगें पूर्ण नहीं हो जाएंगी. प्रदेश के अंदर दलितों, अल्पसंख्यकों और शोषितों के साथ लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है, इसके लिए आगे अब संविधान हाथ में लेकर लड़ेंगे. नौटियाल ने कहा कि गठबंधन को लेकर बीएसपी सुप्रीमो जो भी निर्णय लेंगे, हम उनके साथ हैं और वह हमारे नेता हैं. अगर इंडिया गठबंधन के साथी यह चाहते हैं कि देश में लोकतंत्र ठीक से स्थापित हो, ईडी का दुरूपयोग खत्म हो. खौफ खत्म हो तानाशाही खत्म हो तो बीएसपी सुप्रीमो को पीएम बनाना होगा. उन्होंने कहा कि देश के अंदर कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां बीएसपी का वोट बैंक न हो. मंजीत ने कहा कि वह बहराइच से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
धनपुर गांव में हो गई थी हत्या :गौरतलब है कि 25 अक्टूबर 2023 को परीक्षित गढ़ थाना क्षेत्र के साधारणपुर गांव के रहने वाले राजमिस्त्री इंदुशेखर की धनपुर गांव में हत्या हो गई थी. पुलिस इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार करके अब तक जेल भेज चुकी है. परिजनों का आरोप है कि अभी तक दो नामजद आरोपी पुलिस की पकड़ के बाहर हैं. राजमिस्त्री इंदुशेखर के फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और उसके परिवार को आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी, मेरठ शहर में फ्लैट देने की मांग को लेकर अनुसूचित जाति के लोगों ने 10 जनवरी को कमिश्नरी पार्क में महापंचायत का ऐलान किया था. जिसमें भीम आर्मी जय भीम राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत नौटियाल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. पूरे दिन गहमा गहमी का माहौल बना हुआ था.