मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेताओं में शुमार रखने वाले कैराना से भाजपा सांसद रहे स्व. बाबू हुकुम सिंह के नाती भी अब राजनीति में कदम बढ़ा रहे हैं. हुकुम सिंह के नाती डॉ. हर्षवर्धन सिंह अमेरिका में रहते हैं और वहीं के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए चुनाव 2024 में होना है. इस चुनाव में उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी से दावेदारी पेश कर दी है. उनके इस फैसले से कैराना से लेकर हर्षवर्धन के पैतृक गांव बुलंदशहर जिले के सोंझना रानी तक में लोगों में खुशी की लहर है.
अमेरिका में क्या करते हैं हर्षवर्धन सिंहःयूपी की सियासत में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले बाबू हुकुम सिंह की बेटी नंदिता सिंह और दामाद त्रिभुवन सिंह के बेटे हैं डॉ. हर्षवर्धन सिंह. वे अपने परिवार के साथ अमेरिका के न्यू जर्सी में रहते हैं. 38 वर्षीय डॉ. हर्षवर्धन सिंह पूर्व में चिकित्सा सेवा से जुड़े थे. धीरे-धीरे वह राजनीति में आ गए. हुकुम सिंह की दूसरी बेटी और भाजपा की नेता मृगांका सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. उनके अनुसार, गत 22 जुलाई को हर्षवर्धन सिंह ने अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए ताल ठोकी है. उन्होंने अपनी दावेदारी रिप्ब्लिकन पार्टी से पेश की है.
डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने रिपब्लिकन पार्टी से पेश की है दावेदारीःअमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए ताल ठोकने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी डॉ. हर्षवर्धन ऐसे तीसरे नेता हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में उतरने का फैसला लिया है. इससे पहले निक्की हेली और विवेक रामास्वामी भी राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी जता चुके हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के बीच ही प्रमुख तौर पर होता है.
भारत में डॉ. हर्षवर्धन सिंह का घर कहां हैःमृगांका सिंह ने बताया कि पिछले करीब 35 साल से उनकी बहन नंदिता सिंह व बहनोई त्रिभुवन सिंह अमेरिका में सेटल हैं. हर्षवर्धन के इस कदम से उनके ननिहाल कैराना में खुशी का माहौल है. हर्षवर्धन का परिवार मूल रूप से बुलंदशहर जिले के सोंझना रानी गांव से ताल्लुक रखता है. यहां उनके खानदान के लोगों में भी हर्षवर्धन के अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की जानकारी मिलने से खुशी है. ईटीवी भारत से बातचीत में बुलंदशहर जिले के वरिष्ठ नेता श्योपाल सिंह ने बताया कि जिले के लिए भी यह गर्व की बात है. यहां के खानदान का एक बेटा राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः सीमा हैदर को बाॅर्डर पर न रोक पाने वाले SSB के दो जवान सस्पेंड, जांच में लापरवाही आई सामने