मेरठ:देश के लिए मेरठ का एक और बेटा न्यौछावर हो गया. गढ़ रोड स्थित सिसौली गांव के हवलदार अनिल तोमर जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक ऑपरेशन में शहीद हो गए. उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को सिसौली गांव लाया जाएगा.
आतंकियों ने की अचानक गोलीबारी
भारतीय सेना की 23 राजपूत यूनिट के हवलदार अनिल कुमार तोमर आजकल 44वीं आरआर राइफल्स में जम्मू-कश्मीर के शोपियां में घातक प्लाटून में तैनात थे. परिजनों के मुताबिक 25 दिसंबर की रात को वे अपनी प्लाटून के साथ विशेष ऑपरेशन पर थे. आतंकियों ने अचानक गोलीबारी कर दी. मुठभेड़ में अनिल तोमर को कई गोलियां लगने के बाद श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को अनिल तोमर के साथी ने परिजनों को फोन कर बताया कि ऑपरेशन हो गया है, गोली निकाल दी गई है.
मंगलवार को मेरठ पहुंचेगा पार्थिव शरीर
इसके बाद सोमवार दोपहर को आर्मी के अफसरों ने फोन कर जानकारी दी कि अनिल तोमर शहीद हो गए हैं. जवान बेटे की शहादत की खबर मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. वहीं, शहीद के घर पर सांत्वना देने वालों की भीड़ उमड़ी हुई है. अधिकारियों के मुताबिक शहीद अनिल तोमर का पार्थिव शरीर मंगलवार को मेरठ पहुंचेगा. जहां उन्हें पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.
सीएम योगी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
सीएम योगी आदित्यनाथ शहीद जवान अनिल तोमर के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वहीं, मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद अनिल तोमर के नाम पर करने की भी घोषणा की है.