एसएसपी रोहित सिंह ने बताया. मेरठ: जनपद के भामाशाह पार्क के पास मेरठ पुलिसकर्मियों ने रणजी क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ अभद्रता की. खिलाड़ियों द्वारा बदसलूकी का विरोध करने पर उन्हें सिविल लाइन थाने में बैठा लिया गया. खिलाड़ियों से बदसलूकी के मामले को एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए दोनों दारोगा को निलंबित कर दिया.
मेरठ में इन दिनों डूंगरपुर ट्रॉफी का मैच चल रहा है. थाना सिविल लाइन क्षेत्र में भामाशाह पार्क के गेट के सामने बीती देर रात रणजी क्रिकेट खिलाड़ी प्रशांत चौधरी और विनीत पवार एक होटल में खाना खा रहे थे. इसी दौरान वहां 2 पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए. खिलाड़ियों का आरोप है कि पुलिसकर्मी नशे में धुत थे. पुलिसकर्मियों ने कार हटाने को को लेकर बदसलूकी करते हुए खिलाड़ियों से गालीगलौज करने लगे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने खिलाड़ियों को पीट दिया.
खिलाड़ी प्रशांत चौधरी और विनीत पवार ने पुलिसकर्मियों की नेम प्लेट से शिनाख्त कर मामले की जानकारी साथी खिलाड़ियों को दी. खिलाड़ियों ने मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी. इसके बाद बिना कार्रवाई किए पुलिसकर्मियों ने दोनों खिलाड़ियों को जीप में बैठाकर थाने लेकर पहुंच गई. पीड़ित रणजी खिलाड़ियों ने पुलिसकर्मियों की पहचान दारोगा वरुण शर्मा और दारोगा जितेंद्र के रूप में की.
मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि रणजी क्रिकेट खिलाड़ियों और दो पुलिसकर्मियों के बीच में गाड़ी खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई करने से मना कर दिया था. इसके बाद अनुशासन हीनता के आरोप में दोनों ही दारोगा को निलंबित कर लिया.
यह भी पढ़ें- अवैध असलहा के साथ वीडियो वायरल करने वाले को गिरफ्तार करने पहुंचे दारोगा को मारी गोली